INDIA

Ghibli इमेज फीचर हुआ वायरल, OpenAI CEO Sam Altman ने कहा- ‘हमारी टीम को नींद की जरूरत

नई दिल्ली: OpenAI द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 4o इमेज मेकर के Ghibli स्टूडियो फीचर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। भारत समेत दुनियाभर में यह फीचर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर Ghibli-स्टाइल इमेज की बाढ़ आ गई है।

OpenAI ने बीते बुधवार को अपने नए इमेज जेनरेशन फीचर को पेश किया था, लेकिन लॉन्च के अगले ही दिन Ghibli इमेज फीचर ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली। सेलिब्रिटी से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक, हर कोई इस फीचर का इस्तेमाल कर अपनी खुद की Ghibli-शैली की इमेज बना रहा है और उन्हें इंटरनेट पर शेयर कर रहा है।

इस फीचर की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए OpenAI के CEO Sam Altman ने एक मजाकिया प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, *”हमारी टीम को नींद की जरूरत है,”* यह संकेत देते हुए कि लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते OpenAI की टीम को लगातार काम करना पड़ रहा है।

Ghibli इमेज फीचर की लोकप्रियता के चलते OpenAI के सर्वर पर भी जबरदस्त लोड देखने को मिला है। लाखों यूजर्स इसे ट्राई कर रहे हैं और अपनी अनोखी इमेज बना रहे हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों को आकर्षित कर रहा है जो जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli के फैन हैं।

OpenAI की यह नई पेशकश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल आर्ट के क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर इशारा कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस ट्रेंड को बनाए रखने के लिए आगे क्या कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button