आपदाउत्तराखंडदेहरादून

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में बारिश का कहर: सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटा, भारी तबाही

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देर रात देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची। कई मकान और होटल मलबे में दबकर बह गए। वहीं मसूरी में मजदूरों के आवास पर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं से देहरादून शहर और आसपास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सहस्रधारा, मालदेवता और रिस्पना नदी किनारे बसे परिवारों पर आपदा का सबसे बड़ा असर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि रिस्पना नदी में आई बाढ़ के कारण 10से 15घर बह गए, जबकि सहस्रधारा क्षेत्र में कई होटल और मकान जमींदोज हो गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर पर चढ़कर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

लगातार बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित पुलिस-प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button