Crimeउत्तराखंड

पुलिस ने किया चोरी की दो घटनाओं का खुलासा,  दो चोरों को किया गिरफ्तार

आरोपितों के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात भी बरामद

काशीपुर। पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किये एसी के पाटर््स व सोने व चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।रामनगर रोड निवासी रवि प्रसाद पुत्र लोकेश्वर प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह मुकेश जैन के एमपी चौक स्थित आईरिस रिटेल मान्यवर शोरूम पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीती 16 मार्च को अज्ञात चोर छत पर लगे हुए एसी के आउटडोर को तोड़कर उसके अंदर से कॉपर की वायर व उसके पाटर््स चोरी कर ले गये हैं। वहीं मोहल्ला कानूनगोयान निवासी शीश पाल सिंह पुत्र राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 26 मार्च को अपना मकान बंद कर ठाकुरद्वारा गया था। 1 अप्रैल की सुबह घर वापस आया तो उसके मेन गेट का कुंडा कटा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर में रखे काले रंग के हैंड बैग में रखी सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी, दो सिक्के, सात हजार की नकदी, बैंक की पास बुक व आधार कार्ड गायब थे। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आये मोहल्ला महेशपुरा निवासी मोबिन पुत्र कमर अली व मौ. नफीस पुत्र मौ. हनीफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मान्यवर शोरूम के एसी से चोरी की कॉपर की वायर व एसी पाट्र्स को बरामद किये है। वहीं पुलिस ने जब मोबिन से कड़ी पूछताछ की तो मोबिन ने शीशपाल के घर पर चोरी की वारदात को करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मोबिन की निशानदेही पर चोरी किये गये जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर
न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई धीरेन्द्र सिंह, एसआई नवीन बुधानी, कां. प्रेम सिंह व गिरीश मठपाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button