
देहरादून, 10 अक्टूबर: उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल आज उत्तराखंड सचिवालय पहुंचा। गेट पास संबंधी नियमों के चलते प्रतिनिधिमंडल को गेट पर ही रोक दिया गया, लेकिन महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय में अकेले जाकर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान शंखधर ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित राजधानी देहरादून में आपदा से हुए नुकसान और प्रभावित परिवारों को मिली अपर्याप्त आर्थिक सहायता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आपदा राहत के नाम पर केंद्र और अन्य स्रोतों से प्राप्त फंड का उपयोग स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है।
शंखधर ने कहा कि “वर्तमान त्योहारी सीजन में आम जनता दोहरी मार झेल रही है। सरकार को चाहिए कि आपदा प्रभावितों को समुचित और पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करे।” उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी देहरादून में हजारों परिवार आज भी सरकारी मदद की प्रतीक्षा में हैं, लेकिन सरकार और विपक्ष — दोनों ही उनके पास नहीं पहुंचे हैं, जो अत्यंत निराशाजनक है।
प्रतिनिधिमंडल में सूरज मेहरोत्रा, प्रीतम प्यारे, गौरव रावत और विशाल सिंह शामिल रहे।