उत्तराखंडपर्यटन

केदारनाथ यात्रा: तीन दिन में हेली सेवा से पहुंचे 3074 श्रद्धालु, नौ हेलिकॉप्टरों ने भरीं 572 उड़ानें

केदारनाथ/गुप्तकाशी:  केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से मात्र तीन दिनों में 3074 यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं, जबकि 2838 श्रद्धालु दर्शन कर वापसी कर चुके हैं।

केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस बार यात्रा में आठ हेली कंपनियों के नौ हेलिकॉप्टर केदारघाटी के विभिन्न हेलीपैड—गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी—से उड़ान भर रहे हैं। अब तक तीन दिनों में कुल 572 शटल फ्लाइट्स हो चुकी हैं।

यात्रा के पहले दो दिन मौसम की बेरुखी के कारण हेलीकॉप्टर सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित रही, लेकिन इसके बावजूद तीर्थयात्रियों की आवक जारी रही। सोमवार को भी सुबह से ही विभिन्न हेलीपैड से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरते रहे।

राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद हेली सेवा को यथासंभव सुचारु रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।गौरतलब है कि केदारनाथ धाम की यात्रा में हेली सेवा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो स्वास्थ्य या समय की सीमाओं के कारण पैदल यात्रा नहीं कर सकते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button