जीएसटी चोरी पर सरकार का खुलासा: पांच साल में 7.08 लाख करोड़ की कर चोरी का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 में कुल 30,056 जीएसटी चोरी के मामलों का पता लगाया गया, जिनमें से 15,283 मामले इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी से जुड़े थे।
इन मामलों में 58,772 करोड़ रुपये की कर चोरी सामने आई। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों (2020-21 से 2024-25) में केंद्रीय जीएसटी के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा 91,370 मामलों में लगभग 7.08 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई, जिसमें 1.79 लाख करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी शामिल रही।
अकेले वित्त वर्ष 2024-25 में ही 2.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा हुआ। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 2.30 लाख करोड़ रुपये, 2023 में 1.32 लाख करोड़ रुपये, 2022 में 73,238 करोड़ रुपये और 2021 में 49,384 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी।
इस अवधि में स्वैच्छिक जमा के माध्यम से 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली भी हुई।