पत्नी ने प्रेमी संग मिलके करी पति की हत्या, सोशल मीडिया पर खुद को बताती थी “सिंगल मदर”

सोशल मीडिया की वजह से आज लोगों को दोहरी जिंदगी जीने का माध्यम मिल गया हैं। रीलस और शॉर्ट्स में लोगों की जिंदगी चकाचौंद भरी दिखती है लेकिन असल दुनिया में वो कैसे होते है इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हरियाणा के भिवानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिससे ये साबित हो गया है कि सोशल मीडिया में जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता। सोशल मीडिया पर खुद को सिंगल मदर बताने वाली भिवानी की रहने वाली रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर बन रही थी ‘सिंगल मदर’ की छवि
रवीना इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव थी। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद को अकेली मां बताया था, जबकि हकीकत में वह अपने पति प्रवीण और 6 साल के बेटे मुकुल के साथ रहती थी। इंस्टाग्राम पर उसने लिखा था कि वह कर्म में विश्वास करती है और खुद को एक मजबूत महिला की छवि में दिखा रही थी।
शॉर्ट वीडियो से कमाई, रिश्तों में बढ़ती दूरियां
रवीना सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट वीडियो बनाती थी जिसमें वह मां, पत्नी और भाभी जैसे किरदार निभाती थी। हर वीडियो के लिए उसे करीब दो से ढाई हजार रुपये मिलते थे। धीरे-धीरे वह इस वर्चुअल दुनिया में खो गई और अपने असली रिश्तों से दूर होती गई। पति प्रवीण के साथ रिश्ते बिगड़ते जा रहे थे। बताया गया कि प्रवीण शराब का आदी था और ज्यादा कमाई नहीं करता था।
डेढ़ साल पहले यूट्यूबर सुरेश से नजदीकियां
इसी बीच रवीना की यूट्यूबर सुरेश से करीब डेढ़ साल पहले नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और एक दिन ऐसा भी आया जब उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।
सुनियोजित साजिश और शव को छिपाने की कोशिश
हत्या के बाद रवीना और सुरेश ने प्रवीण के शव को बाइक पर ले जाकर दिनोद रोड स्थित ड्रेन में फेंका और ऊपर झाड़ियां डाल दी ताकि किसी को पता न चले। लेकिन तीन दिन बाद जब कुत्ते वहां मंडराने लगे तो लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं खुल पाया राज
शव सड़ जाने की वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी। फुटेज में रवीना और सुरेश शव को ले जाते हुए नजर आए, जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस कर रही है जांच
भिवानी सदर थाना के एसएचओ नरेंद्र कुमार के अनुसार, रवीना और सुरेश को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।
यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उस दोहरी जिंदगी का उदाहरण है जो सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे छुपी होती है।