देहरादून

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी का भव्य विदाई समारोह

देहरादून: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने तीन दशक की निष्ठापूर्ण सेवा के बाद सोमवार 30 जून को सेवानिवृत्ति ली। इस अवसर पर केनाल रोड देहरादून स्थित बीकेटीसी कार्यालय में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कप्रवान, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती तथा सहायक अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

समारोह में अनिल ध्यानी को फूलमाला पहनाकर स्मृति चिह्न और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंदिर समिति में उनके सेवाकाल की व्यापक प्रशंसा की गई। इस अवसर पर उनके परिवारजनों का भी बीकेटीसी की ओर से स्वागत किया गया।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि अनिल ध्यानी ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य यात्राकाल मई-जून के दौरान मुख्य प्रभारी अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है।

उपाध्यक्ष विजय कपरवान ने बताया कि वे अनिल ध्यानी को लंबे समय से जानते हैं और उन्होंने अपने सेवाकाल में सराहनीय कार्य किया है।

कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि जब वे बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बने तो अनिल ध्यानी के कार्य अनुभव से अत्यधिक प्रभावित हुए।

समारोह में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल भी शामिल हुईं, जो अनिल ध्यानी की छोटी बहन हैं। उन्होंने बीकेटीसी का आभार व्यक्त किया।

बीकेटीसी के अन्य सदस्यों में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, सदस्य नीनिवास पोस्ती, प्रह्लाद पुष्पवान, धीरज मोनू पंचभैया, देवीप्रसाद देवली, डॉ. विनीत पोस्ती सहित सभी सदस्यगणों ने संदेश भेजकर बधाई दी।

इसके अतिरिक्त विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट सहित अनेक अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अनिल ध्यानी को निर्माण कार्यों के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों का भी व्यापक अनुभव रहा है। वे वर्ष 2023-24 की यात्रा में बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी रहे और इस वर्ष केदारनाथ धाम के मुख्य प्रभारी अधिकारी बने।

निर्माण के क्षेत्र में उनका मंदिर समिति को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विश्राम गृहों के उच्चीकरण, आधुनिकीकरण तथा नृसिंह मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण सहित विंसर मंदिर पौड़ी के जीर्णोद्धार में उनकी अहम भूमिका रही।

समारोह में अनिल ध्यानी की धर्मपत्नी डॉ. नीलम ध्यानी, छोटे भाई डॉ. अतुल ध्यानी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य तथा दीर्घायु की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button