टिहरी में अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2026 का भव्य आगाज, 11 देशों के खिलाड़ी दिखा रहे आसमान में करतब.

टिहरी झील के खूबसूरत किनारे कोटी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2026 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। एशिया के सबसे बड़े बांधों में शामिल टिहरी झील के ऊपर इन दिनों रोमांच और साहस का अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है। इस फेस्टिवल में दुनिया के 11 देशों से आए 57 खिलाड़ी हवा में हैरतअंगेज एक्रोबेटिक करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।

टिहरी एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल एसआईवी चैंपियनशिप 2026 का उद्घाटन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पर्यटक और साहसिक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी झील साहसिक खेलों की अपार संभावनाओं से भरपूर है। ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से न सिर्फ क्षेत्र की पहचान वैश्विक स्तर पर बनेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज टिहरी में इतने बड़े स्तर पर आयोजन संभव हो पाया है तो इसमें यहां के लोगों का बड़ा योगदान है, जिन्होंने अपनी विरासत को त्याग कर इस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।
वहीं जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि टिहरी झील ऐतिहासिक महत्व रखती है और 2026 में यहां अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है। इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
फेस्टिवल में एरियल सिल्क, एरियल हूप, स्लैकलाइन, पैरा से जुड़े एक्रोबेटिक खेलों सहित कई साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के करतब देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।
तुर्की से आई महिला पैराग्लाइडर फिलिन ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से पैराग्लाइडिंग कर रही हैं और टिहरी आने को लेकर बेहद उत्साहित थीं। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और वह आने वाले वर्षों में भी इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेना चाहेंगी।
टिहरी एक्रो फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करना है। इस आयोजन से जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में यहां होने वाली प्रतियोगिताएं रोमांच प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेंगी।