उत्तराखंड
त्रियुगीनारायण बनेगा वैदिक पर्यटन गांव, युवाओं को मिलेगा कैंपिंग का प्रशिक्षण

उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण को वैदिक पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने जा रही है। इस दिशा में पर्यटन मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, केदारखंड मंदिर मिशन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जो मानसखंड योजना की तर्ज पर आधारित होगा।
पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल भी की जा रही है। इसके तहत युवाओं के समूह बनाकर उन्हें कैंपिंग, गाइडिंग और आतिथ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे पर्यटन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। सरकार का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करना है।