उत्तराखंड

गुलदार ने देहरादून के कंडोली क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

Breaking news

देहरादून

सरकार की अनदेखी और वन विभाग की नाकामी के चलते  गुलदार उत्तराखंड पर कहर बनकर टूट रहे हैं। हालात किस कदर भयावह हो चुके हैं कि अब राजधानी देहरादून में भी बच्चे गुलदारों के हमलों से सुरक्षित नहीं रहे। रविवार देर शाम कैनाल रोड क्षेत्र के  संधोवाली में खेल रहे बच्चों पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हमले में गुलदार ने एक 12 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शोर मचने में निखिल को छोड़कर भागा गुलदार, तलाश में जुटी पुलिस और फॉरेस्ट टीम 

कंडोली क्षेत्र के संधोवाली में रिस्पना नदी किनारे कई परिवार रहते हैं। इन्हीं में शेर बहादुर का 12 वर्षीय बेटा निखिल अन्य बच्चों के साथ गंगोत्री विहार पुल के नजदीक नदी में खेल रहा था। इसी बीच, अचानक गुलदार ने हमला बोलकर निखिल को दबोच लिया। अन्य बच्चों और बस्तीवासियों ने फुर्ती दिखाते हुए शोर मचाया, जिस पर गुलदार बच्चे को घायलावस्था में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आनन-फानन में लोग जख्मी बच्चे को लेकर दून अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म है।

26 को सिगली गांव में मारा था गुलदार ने बच्चे को, खटीमा और नानकमत्ता में भी कहर

घटना की जानकारी मिलते ही जाखन, मयूर विहार और आईटी पार्क चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग को भी सूचना दी गई। रात करीब आठ बजे वन विभाग और पुलिस ने गुलदार की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। गौरतलब है कि बीते 26 दिसंबर की शाम भी गुलदार ने राजपुर थाना क्षेत्र के सिगली गांव में एक चार वर्षीय बच्चे को उठा लिया था। बच्चे का शव अगले दिन बरामद हुआ। वहीं, रविवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित एक गांव में मां के सामने ही गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को मार डाला। इससे पहले शनिवार रात खटीमा के एक गांव में गुलदार ने वैवाहिक समारोह में आए तीन लोगों पर उस दौरान हमला कर दिया, जब वे सो रहे थे। हमले में दो व्यक्ति घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button