उत्तराखंड

एकेस्वर प्रखण्ड के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में 29 मई को होने जा रहा है गुरु सम्मान समारोह”

एकेस्वर ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के पूर्व छात्र-छात्राओं के अथक प्रयासों से 29 मई 2022 को विद्यालय प्राँगण में भव्य एवं ऐतिहासिक गुरु सम्मान समारोह का आयोजन होना सुनिश्चत किया गया है जिस पर पूर्व छात्र श्री मनोज भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे और उनके साथी पिछले दो-तीन सालों से विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके देश के विभिन्न शहरों में नौकरी कर रहे पूर्व छात्रों से लगातार संपर्क कर सभी को एकजुट कर रहे हैं, और समस्त छात्रों के सहयोग एवं पूर्व वरिष्ठ छात्र-छात्राओं मनमोहन नेगी, सरोज नेगी, प्रभा, रेणु जुयाल, मालती ,दीपक, पूरणचंद जोशी, सरिता ,कल्पेस्वरी, विजेंदर सिंह रावत, विजय मधुरजी के मार्गदर्शन में गुरुग्राम , दिल्ली देहरादून, कोटद्वार और पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में समारोह से संबंधित बैठकों का सफल आयोजन किया गया। जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी के द्वारा इस पहल की भरपूर प्रसंशा की गई।वर्षों बाद मिले छात्र – छात्राओं ने जहां एक तरफ सुखद अनुभूति का एहसास किया वहीं भविष्य में पूर्व छात्र संगठन का गठन करके विद्यालय के संसाधन और विकास कार्यों के लिए भी अपना सहयोग देने की बात कही, समारोह में विद्यालय के स्थापना वर्ष 1968 से लेकर वर्तमान तक विद्यालय को अपनी सेवाएं देने वाले समस्त गुरुजनों और कार्मिको को सम्मानित करके उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य श्री हीरा सिंह तोमर और विद्यालय प्रबंधक श्री प्रदीप सिंह नेगी ने पूर्व छात्रों की इस पहल की भूरी भूरी प्रसंशा की और इस आयोजन की अनुमति प्रदान करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की। उन्होंने बताया कि जहां बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों से समारोह में समिल्लित हो रहे छात्रों से पूरे क्षेत्र में रौनक का आलम होगा वहीं भविष्य में विद्यालयी संसाधनों के विकास और विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को भी नई गति मिलेगी पूर्व छात्रों की इस पहल से वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के जीवन मे भी नई प्रेरणा का सृजन होगा। इस समारोह को लेकर पब्लिक इंटर कॉलेज के समस्त पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button