उत्तर प्रदेशघटना

अमेठी में डीजे डांस को लेकर कहासुनी ने ली दो युवकों की जान, ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम

उत्तर प्रदेश  :  अमेठी जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में बरातियों ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों शवों को रायबरेली-सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।

यह दर्दनाक घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव की है। मृतकों की पहचान आशीष (19) और रवि (18) के रूप में हुई है, जो राजगढ़ के पूरे लोधन गांव के निवासी थे। शनिवार रात दोनों युवक सरैया गांव में अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं डीजे पर डांस को लेकर बरातियों से कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों बाइक से लौटने लगे, लेकिन रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान पीछा करते हुए पहुंचे दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया,

 

जहां से उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय आशीष की रास्ते में मौत हो गई, जबकि रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

 

सोमवार सुबह जब शव गांव पहुंचे तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शवों को रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे सीओ अखिलेश वर्मा और थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

मामले में एफआईआर दर्ज
आशीष के पिता शिव बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने आठनामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में दीपक, संदीप, शिवा, मालिक, शानू, हल्ला उर्फ लल्ला, ध्रुवे और एक दूल्हे का चचेरा भाई शामिल हैं।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button