
हल्द्वानी: हल्द्वानी के उजाला नगर क्षेत्र में मंदिर के नजदीक गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना फैलते ही शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया और मामला देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया।
सूचना इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तेजी से फैलने के बाद कुछ संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए। पीलीकोठी से उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें जबरन बंद करा दिया गया। स्थिति बिगड़ने पर कई स्थानों पर नारेबाजी और पथराव भी हुआ, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
बदलते हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके साथ ही बरेली रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, ताकि शहर के अन्य हिस्सों में कोई अव्यवस्था न फैले।
पुलिस ने उजाला नगर, पीलीकोठी और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
इस घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि गोवंश का कटा सिर वहां कैसे पहुंचा।