हरक सिंह रावत का बड़ा आरोप: भाजपा ने खनन माफिया के पैसों से बनाई 30 करोड़ की एफडी

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने सनसनीखेज दावा किया है कि भाजपा ने खनन माफिया के पैसों से 30 करोड़ रुपये की एफडी बनाई थी। रावत ने कहा कि उस समय वह वन मंत्री थे और उन्होंने खुद भी खनन माफिया से लाकर एक करोड़ रुपये भाजपा को दिए थे।
उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा को चलाने के लिए बनाई गई इस एफडी में किस-किस ने पैसा दिया, अगर ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो पूरी भाजपा जेल में होगी। रावत ने यह भी स्वीकार किया कि इस मामले में उनकी भी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने खनन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार खनन पट्टों के आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरत रही है। सीबीआई और ईडी की जांच में क्लीन चिट मिलने का दावा करने के एक दिन बाद ही रावत ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया के सामने भाजपा पर सीधे निशाने साधे।