
देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के परिवार में खुशियों का माहौल है। उनकी बेटी शिविका (पूनम) का विवाह एक जर्मन नागरिक जैस्पर से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। यह विवाह शुक्रवार रात मसूरी के प्रसिद्ध जेपी होटल में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में हुआ, जिसमें केवल परिजन और करीबी मेहमान शामिल हुए।
भारतीय परंपरा में रचा बसा अंतरराष्ट्रीय मिलन
शिविका पिछले लगभग दस वर्षों से जर्मनी में रह रही हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं, जैस्पर भी उसी कंपनी में काम करता है। दोनों की मुलाकात वहीं हुई और धीरे-धीरे रिश्ता जीवनसाथी बनने तक पहुंचा।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, दोनों ने पहले जर्मनी में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुसार पारंपरिक विवाह करने की इच्छा जताई। इस प्रस्ताव को जैस्पर और उसके परिवार ने पूरे उत्साह और सम्मान के साथ स्वीकार किया।
मसूरी में सजी सादगी और संस्कृति की मिसाल
मसूरी के खूबसूरत जेपी होटल में शुक्रवार रात आयोजित विवाह समारोह में लगभग 100 मेहमानों ने शिरकत की। समारोह सादगीपूर्ण लेकिन बेहद गरिमामय रहा। जर्मनी से वर पक्ष के परिवारजन 31 अक्टूबर को ही देहरादून पहुंच गए थे और पूरे सप्ताह विवाह की तैयारियों में जुटे रहे।
विवाह से पहले देहरादून के प्रसिद्ध यलो हिल्स रेस्टोरेंट में ‘मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया, जहां वर-वधू के परिवारों और विदेशी मेहमानों का पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजनों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड की संस्कृति और आतिथ्य की जमकर प्रशंसा की।
रावत परिवार फिर चर्चा में
हरक सिंह रावत का परिवार पहले भी अपने पारिवारिक समारोहों को लेकर सुर्खियों में रहा है। कुछ वर्ष पूर्व उनके बेटे तुषित रावत ने फेमस मॉडल और अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं से विवाह किया था। अनुकृति को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया था। अब उनकी बेटी शिविका के विवाह ने एक बार फिर रावत परिवार को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
विदेशी मेहमानों पर चढ़ा उत्तराखंडी रंग
विवाह समारोह में शामिल जर्मन मेहमान पारंपरिक उत्तराखंडी सजावट, संगीत और रीति-रिवाजों को देखकर अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। वहीं, शिविका और जैस्पर ने विवाह के बाद कहा कि वे इस यादगार क्षण को हमेशा संजोकर रखेंगे।