Haridwar: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 8 की मौत, 30 घायल

हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में रविवार की सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने की अफवाह से मची भगदड़ में एक 12 वर्षीय बालक सहित आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह नौ बजे मंदिर के पैदल मार्ग पर घटित हुई, जब श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसे का कारण तब बना जब मार्ग पर बनी दीवार पर लगी तारों को पकड़कर आगे बढ़ रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट लगने की अफवाह फैल गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, एक ही मार्ग से लोग आने-जाने की वजह से स्थिति और भी जटिल हो गई। फरीदाबाद से आई गायत्री ने बताया कि अचानक से ऊपर की सीढ़ियों से लोगों ने नीचे की ओर धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। पीछे से आई भीड़ के धक्के में कई लोग नीचे दब गए और घुटन से बेहोश हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भर्ती घायल श्रद्धालुओं ने इस हादसे के भयावह मंजर को याद करते हुए अपनी दहशत व्यक्त की। फरीदाबाद से आए संतोष कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था नहीं होने से स्थिति गंभीर हो गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत हरिद्वार पहुंचकर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मृतक परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। यह हादसा धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित करता है।(Mansa Devi)
