उत्तराखंड

हरिद्वार : मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ का छापा, बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद

हरिद्वार | नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छापे में मिली ये नशीली दवाइयां

अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान निम्नलिखित नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुईं:

  • अल्प्राजोलम (नींद और मानसिक रोगों की दवा)
  • ट्रामाडोल (तेज दर्द निवारक)
  • ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (नशीली इंजेक्शन दवा)
  • लॉराजेपाम (एंटी-एंजायटी मेडिसिन)
  • कोडीन सिरप (कफ सिरप जिसमें नशीले तत्व होते हैं)

प्रशासन की सख्त कार्रवाई और अपील

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि प्रशासन अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी इस तरह की अवैध दवाओं की बिक्री हो रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन और ड्रग विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की लत से बचाया जा सके।

नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

उत्तराखंड में नशीली दवाओं और ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध नशीली दवाओं की बिक्री और तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की संयुक्त छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि हरिद्वार और अन्य जिलों को नशे से मुक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button