हरिद्वार: पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बेटे पर वकील से मारपीट का केस, कांग्रेस विधायक पर भी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप.

हरिद्वार (28 जनवरी 2026): धर्मनगरी हरिद्वार में आज दो अलग-अलग राजनीतिक परिवारों से जुड़े विवादों ने हलचल मचा दी है। एक तरफ भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बेटे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है, तो दूसरी तरफ ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

मामला 1: पूर्व विधायक के बेटे ने बेल्ट से की वकील की पिटाई? रोशनाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता चंद्रमोहन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 21 जनवरी की शाम पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बेटे शिव प्रताप सिंह ने नशे की हालत में उनके साथ गाली-गलौज की। आरोप: विरोध करने पर शिव प्रताप ने बेल्ट और हाथ के कड़े से हमला किया। साथ ही पिता की राजनीतिक पहुंच का धौंस देते हुए एससी-एसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सफाई: खुद भी पेशे से वकील शिव प्रताप सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, “पुरानी रंजिश के चलते यह कहानी बनाई गई है। मैं कानून जानता हूं और इसका कानूनी जवाब दूंगा।” पुलिस कार्रवाई: सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला 2: कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता जितेंद्र चौधरी ने उन पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है।
आरोप: जितेंद्र चौधरी का कहना है कि विधायक ने उन्हें फोन पर जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। सफाई: विधायक रवि बहादुर ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति अपने पिता पर आरोप लगा सकता है, उसकी विश्वसनीयता क्या होगी? यह सब पुरानी रंजिश है।” पुलिस कार्रवाई: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।