
हरिद्वार: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में मचे घमासान के बीच पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बहादराबाद थाना पुलिस ने मामले में पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की ओर से जारी नोटिस में वायरल ऑडियो से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। शुक्रवार देर शाम बहादराबाद पुलिस की टीम नोटिस लेकर पूर्व विधायक के कड़च्छ स्थित आवास पर पहुंची, हालांकि उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किया।
गौरतलब है कि बीते चार दिनों से सोशल मीडिया पर सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा वायरल की गई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है। उर्मिला सनावर स्वयं को पूर्व विधायक की पत्नी बताती हैं। वायरल ऑडियो में वह अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित वीवीआईपी नामों का उल्लेख कर रही हैं, जिसके बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।
ऑडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो की सत्यता, उसमें किए गए दावों और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने पूर्व विधायक को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तलब किया है। मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और आने वाले दिनों में जांच की दिशा तय होने की संभावना है।