
हरिद्वार में प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सरकारी भूमि पर बने एक अवैध ढांचे (दरगाह) को प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, संबंधित भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण कर दरगाह बनाई गई थी। प्रशासन द्वारा पूर्व में दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया था और तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, समय सीमा बीत जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
इसके बाद मंगलवार को तहसील प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह भूमि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से यह अवैध निर्माण क्षेत्र की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था।