
हरिद्वार के बैरागीद्वीप में शांतिकुंज द्वारा आयोजित किए जा रहे भव्य शताब्दी समारोह में बुधवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और आयोजकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। प्रथम सत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव और प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता बाबा बालक नाथ द्वारा ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह यात्रा शताब्दी समारोह का प्रमुख आकर्षण मानी जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में संत, साधक और श्रद्धालु भाग लेंगे।
द्वितीय सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और स्वामी परमात्मानंद भी उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्र निर्माण में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाल सकते हैं।
शांतिकुंज प्रशासन के अनुसार, शताब्दी समारोह का उद्देश्य आध्यात्मिक मूल्यों, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
बैरागीद्वीप में आयोजित यह शताब्दी समारोह देशभर के श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के कारण ऐतिहासिक स्वरूप ले रहा है।