
हरिद्वार, 10 सितंबर 2025 — ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड मिशन 2025 एवं ऑपरेशन नई किरण के अंतर्गत थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, युवाओं एवं अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराध, तथा अवैध गतिविधियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति नशा कारोबारियों की सहायता करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं से संवाद करते हुए पुलिस टीम ने नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग कराने और नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। इसके अलावा, विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और शत-प्रतिशत पालन करने की हिदायत दी गई।
सभी उपस्थित छात्रों और नवयुवकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।