बरसाती मौसम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने की तैयारी

हरिद्वार :बरसात के मौसम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में भगवानपुर तहसील प्रशासन और बुग्गावाला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
यह मॉक ड्रिल ग्राम तेलपुरा की नदी में आयोजित की गई, जहां उपकरणों से लैस पुलिस जवानों ने आपदा राहत बचाव कार्य की व्यावहारिक प्रैक्टिस की। अभ्यास के दौरान एक काल्पनिक स्थिति का अनुकरण किया गया जिसमें तेलपुरा नदी में कुछ लोगों और बच्चों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई।
मॉक ड्रिल में बुग्गावाला की आपदा राहत टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे 2 बच्चे, 2 महिलाओं और 3 पुरुषों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। इसके अतिरिक्त बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री का वितरण भी किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय लोगों को बरसात के समय नदियों से दूर रहने और आपदा के दौरान बचाव के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। यह जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा था जिसका उद्देश्य लोगों को आपदा के समय सुरक्षा के लिए तैयार रखना है।
इस मॉक ड्रिल में उप जिलाधिकारी भगवानपुर, पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला, प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला, आपदा राहत टीम बुग्गावाला, फायर यूनिट बुग्गावाला तथा तहसील प्रशासन भगवानपुर ने सक्रिय भागीदारी की। यह अभ्यास विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और तत्परता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया था।
यह मॉक ड्रिल मानसून सीजन में संभावित आपदाओं के लिए हरिद्वार पुलिस और प्रशासन की तैयारी को दर्शाती है। इससे वास्तविक आपातकाल के समय त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।