
हरिद्वार, 10 सितंबर 2025 — ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस की ओर से ढोंग कर लोगों को भ्रमित करने वाले फर्जी बाबाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार यह अभियान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है।
इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने धार्मिक वस्त्र पहनकर साधु-संतों का भेष धारण करने वाले 6 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है, जो भोले-भाले लोगों को धोखे में डालकर धार्मिक भावनाओं का शोषण कर रहे थे।
पकड़े गए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 170 BNSS के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए फर्जी बाबा (कालनेमि):
शेखर उर्फ सागरनाथ ओधडवीर: पुत्र राम सिंह, निवासी मानक मऊ, थाना बड़ा कुतुबशेर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), उम्र 26 वर्ष
विक्रम: पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम कसाबा, थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), उम्र 35 वर्ष
रोहिच भारती: पुत्र स्व. ओमकार सिंह भारती, निवासी ग्राम कसारी, जिला जलालाबाद (उत्तर प्रदेश), उम्र 32 वर्ष
महेश नाथ: पुत्र सतवीर सिंह, निवासी कलराम, थाना कुलेत, जिला कैथल (हरियाणा), उम्र 45 वर्ष
सनील: पुत्र महेश, निवासी जगम्मनपुर, थाना माधवगढ़, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश), उम्र 28 वर्ष
प्रवीन कुमार: पुत्र विजयपाल सिंह, निवासी करनावल, थाना सरुरपुर, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश), उम्र 48 वर्ष
इस प्रकार की कार्यवाही से स्पष्ट है कि हरिद्वार पुलिस ठगों और धार्मिक आड़ में अपराध करने वालों के प्रति पूरी तरह से सतर्क है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखा जाएगा।