
हरिद्वार: हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट नगर सराय क्षेत्र में दिनांक 10 मई 2025 को दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर भागते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वंश सैनी नामक युवक का अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी सावन भास्कर निवासी जमालपुर कनखल से पुराना विवाद था। इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों के लगभग 8-10 युवकों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले लाठी, डंडे और सरिए से हमला हुआ और बाद में फायरिंग भी की गई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 के तहत धारा 3(5), 191(2), 191(3), 190, 109 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:
- महेश पुत्र मनोज, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 24 वर्ष)
- रंजीत पुत्र रामलाल, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 23 वर्ष)
पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि पुरानी रंजिश में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश जारी है, और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।