उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: 36 घंटे में अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझाई

पिरान कलियर, 11 सितंबर 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन के तहत एक जघन्य अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 36 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद मृतक के परिजनों से 25 लाख की फिरौती की मांग की गई थी।

शिकायत और मुकदमा दर्ज

दिनांक 07.09.2025 को बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने थाना कलियर में शिकायत दी कि 06 सितंबर की रात उनके दामाद के मोबाइल पर उनके बेटे अनवर के नंबर से अज्ञात कॉल आई और फिरौती की मांग करते हुए अनवर के अपहरण की सूचना दी गई। इस पर थाना कलियर में मु0अ0सं0 247/2025, धारा 140(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी ने संभाली खुद कमान

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुद मॉनिटरिंग करते हुए थाना कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम गठित की। टीम को अपहृत को शीघ्र बरामद करने और हर प्रगति से अवगत कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

किरायेदार टेलर और उसका साथी निकले मुख्य साजिशकर्ता

जांच में सामने आया कि होटल संचालक के यहां पिछले 7 वर्षों से टेलर का काम कर रहा किरायेदार अमजद और उसका साथी फरमान उर्फ लालू ही मुख्य साजिशकर्ता थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने क्राइम पेट्रोल जैसे यूट्यूब वीडियो देखकर अपहरण और फिरौती की योजना बनाई थी।

हत्या, फिरौती और शव ठिकाने लगाने की कहानी

06 सितंबर को अनवर को टेलर की दुकान पर बुलाया गया। वहां दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर मोटरसाइकिल से धनौरी रोड तक ले गए। रास्ते में पंचर होने पर ई-रिक्शा बुलाकर शव को सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया।

इसके बाद दोनों आरोपी कलियर लौटे, मेला घूमा और फिर अनवर के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर 25 लाख की फिरौती मांगी। अलग-अलग जगहों पर रकम लाने को कहा, लेकिन परिजन के न पहुंचने पर आरोपियों ने मोबाइल बंद कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी

अमजद, पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर, थाना कलियर, हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष

फरमान उर्फ लालू, पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

ई-रिक्शा

मृतक का मोबाइल

शव ले जाने में प्रयुक्त प्लास्टिक बोरा

पुलिस टीम

नरेन्द्र पंत (पुलिस उपाधीक्षक, रुड़की)

एसओ रविन्द्र कुमार

व0उ0नि0 बबलू चौहान

उ0नि0 उमेश कुमार

अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान

अ0उ0नि0 राम अवतार

हे0कां0 सोनू कुमार

हे0कां0 जमशेद अली

हे0कां0 रविन्द्र बालियान

हे0कां0 संजय सिंह

का0 विक्रम सिंह

का0 आबिद अली

का0 जितेन्द्र सिंह

चालक नीरज राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button