
हरिद्वार: जिला अस्पताल की मोर्चरी में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी (36) का शव शुक्रवार रात मोर्चरी में रखा गया था। शनिवार सुबह जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए पहुंचे तो शव की हालत देखकर वे भड़क उठे।
शव के चेहरे, सिर और एक आंख पर गहरे घाव जैसे निशान पाए गए। मोर्चरी परिसर में चूहों को इधर-उधर दौड़ते देख परिजनों को शक नहीं बल्कि यकीन हो गया कि शव को रात में चूहों ने कुतर दिया है।
परिजनों ने इसे अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही बताते हुए जोरदार विरोध किया। घटना की जानकारी मिलते ही मोर्चरी के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड कर्मचारी रातभर मोर्चरी की देखरेख नहीं करते, जिसके कारण ऐसी शर्मनाक स्थिति पैदा हुई है।
यह घटना एक बार फिर जिला अस्पताल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।