
हरिद्वार, 11 अप्रैल: शहर के बीचों-बीच भगत सिंह चौक के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक दो कारों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन आग लगने की घटना से लोगों में भय का माहौल है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की नियमित जांच कराएं और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता नंबरों पर संपर्क करें।