हरिद्वार: नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म के आरोप में फूफा गिरफ्तार

हरिद्वार: कलियर थाना क्षेत्र में एक घिनौने अपराध का खुलासा हुआ है जहां एक व्यक्ति पर अपनी नाबालिग भतीजी के साथ लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना कलियर में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी नीटू पुत्र सुरेंद्र (30 वर्ष) निवासी ग्राम इमलीखेड़ा पर अपनी नाबालिग भतीजी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़िता के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह कुछ महीनों से अपने सगे फूफा के घर रह रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी फूफा पिछले 5-6 महीनों से लगातार नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करता आ रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना कलियर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर दबिश दी। पुलिस टीम ने शिकायत के मात्र 24 घंटे के अंदर आरोपी को हज हाउस पिरान कलियर से हिरासत में ले लिया।
यह मामला पारिवारिक रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार करने वाला है, जहां एक फूफा ने अपनी असहाय भतीजी के साथ इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। पीड़िता अनाथ होने के कारण रिश्तेदार के भरोसे रह रही थी, लेकिन उसी व्यक्ति ने उसके साथ इस जघन्य कृत्य को किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।