KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: चार मजदूरों की मौत, 33 घायल

बहादुरगढ़, हरियाणा : कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बादली के पास रात करीब 1:30 बजे हुई जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मारे गए चार लोगों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अमन नगर से आए थे और फसल कटाई के काम के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। पिकअप गाड़ी में कुल 37 मजदूर सवार थे, जिनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप गाड़ी पूरी तरह पलट गई और कई मजदूर सड़क पर बिखर गए।
घायलों में से 8 मजदूरों का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि बाकी 25 घायलों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) रेफर किया गया है। घायलों में कई महिलाओं और बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस और KMP एक्सप्रेसवे की उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और हादसे का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया है।