
देहरादून, 09 अक्टूबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड की रेल सेवाओं को नया विस्तार मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राज्य में रेल नेटवर्क को मजबूत करने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर चर्चा की। इस मुलाकात का बड़ा नतीजा यह रहा कि देहरादून–टनकपुर ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जबकि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
देहरादून–टनकपुर ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन
मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देहरादून–टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने पर सहमति दी है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
देहरादून और हरिद्वार बनेंगे आदर्श स्टेशन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ऋषिकेश का पुराना स्टेशन होगा बंद
रेल मंत्रालय ने यह भी निर्णय लिया है कि ऋषिकेश का पुराना रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह बंद किया जाएगा। इसके स्थान पर सभी रेल सेवाओं का संचालन योग नगरी स्टेशन से ही किया जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुविधा और बेहतर संचालन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
रेल लाइन दोहरीकरण पर केंद्र वहन करेगा खर्च
मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से हरिद्वार–देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण से न केवल ट्रेनों की गति और संख्या बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और तीर्थाटन को भी नई गति मिलेगी।
राज्य के रेल नेटवर्क को मिल रहा विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। आगामी वर्षों में राज्य के दूरस्थ इलाकों को भी रेल सेवा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।