
देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शनिवार को नेपाल मूल की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं एक निजी समाचार चैनल की संस्थापक एलिजा गौतम ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात मंत्री के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने एलिजा गौतम का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें स्थानीय संगध उत्पादों से बनी एक किट भी भेंट की। मंत्री ने नेपाल और उत्तराखण्ड के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बल दिया।
भेंट के दौरान गजेंद्र ओझा भी मौजूद रहे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और दोनों पक्षों के बीच रचनात्मक संवाद हुआ।