घटना

शिवहर में डीजे की तेज़ आवाज़ से हृदय रोगी बच्ची की मौत

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में बुधवार रात एक दिल दहला  देने वाला मामला सामने आया है, जहां डीजे की तेज़ आवाज़ से 15 वर्षीय पिंकी कुमारी की मौत हो गई। घटना शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित रसीदपुर गांव की है। पिंकी हृदय रोग से पीड़ित थी और दिल्ली के पंत अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था। उसके पिता प्रमोद साह रिक्शा चलाकर उसकी दवाइयों का खर्च वहन कर रहे थे।

बुधवार रात लगभग 11 बजे पड़ोसी सोनफी साह के पोते की शादी के मटकोर पूजा के दौरान डीजे रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पिंकी अपने परिजनों के साथ शोभायात्रा देखने घर के बाहर आई थी। तेज़ डीजे की आवाज़ सुनकर वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने के करीब एक घंटे बाद इलाज शुरू हुआ, इस दौरान बच्ची तड़पती रही। इस लापरवाही के खिलाफ परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।

बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया और आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना को अस्पताल की लापरवाही का परिणाम बताया और जिला पदाधिकारी से मिलकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button