
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। प्यार में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए उसके शव के पास ज़हरीला सांप रख दिया।
पत्नी ने थामा हाथ, प्रेमी ने दबाया गला
घटना मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है, जहां 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मक्की की हत्या उसकी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर की।
13 अप्रैल की रात को पहले अमित को खाने में नींद की दवा दी गई। रात करीब 9:30 बजे, रविता ने अमरदीप को फोन करके बुलाया। जैसे ही अमित गहरी नींद में गया, रविता ने उसके हाथ पकड़े और मुंह दबाया, वहीं अमरदीप ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
सांप का इस्तेमाल कर बनाया “एक्सीडेंट” का ड्रामा
हत्या को हादसे का रूप देने के लिए अमरदीप ने एक खतरनाक सांप खरीदा। जांच में सामने आया कि महमूदपुर सिखेड़ा निवासी निखिल नामक सपेरे से 1,000 रुपये में सांप खरीदा गया था।
हत्या के बाद सांप को अमित के कमर के नीचे छोड़ा गया, जिससे लगे कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है।
पोस्टमार्टम ने खोल दी सारी पोल
परिजनों ने जब अमित का शव देखा, तो पास ही ज़िंदा सांप बैठा था। शव को प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे सांप के काटने से मौत माना, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत दम घुटने से हुई है। यहीं से शक की सुई पत्नी और उसके प्रेमी पर टिक गई।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अमरदीप और रविता को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सपेरे निखिल को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।