देहरादून

डीएम का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोरूबा निरीक्षण, छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधाओं का रोडमैप तैयार

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कालसी विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कोरूबा का निरीक्षण कर शैक्षिक व आवासीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने छात्राओं को सुरक्षित और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास रूम, वाईफाई, 10 कंप्यूटर, इन्वर्टर व 150 स्टडी टेबल की स्वीकृति दी गई। साथ ही, विद्यालय परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे, बार्बेड वायर से बाउंड्री और खेल मैदान के समतलीकरण के निर्देश दिए।

छात्राओं के आवासीय सुविधा सुधार के लिए 07 वाटर गीजर, 04 वॉशिंग मशीन, 01 फ्रीजर, 150 डाइनिंग फर्नीचर व रोटी मेकर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी हुए। सभी 143 छात्राओं के लिए ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज खरीदे जाएंगे।

योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मियों के पदों पर स्थानीय महिलाओं की नियुक्ति करने की घोषणा की गई। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आरबीएसके टीम को प्रत्येक माह विजिट करने और स्वास्थ्य विभाग को नियमित हेल्थ कैंप लगाने के आदेश दिए गए।

विद्यालय परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन डालने के निर्देश भी जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, आवास और रसोई आदि का जायजा लिया गया और छात्राओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की गई।

निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button