उत्तराखंड

रुद्रपुर में फॉगिंग अभियान का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी।

स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर नगर निगम परिसर से फॉगिंग अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने फॉगिंग में शामिल वाहनों और नगर निगम की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री विकास शर्मा, नगर आयुक्त श्री नरेश चंद्र दुर्गापाल सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 28 हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से की गई।

मंत्री श्री जोशी ने सभागार में उपस्थित पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सम्मान नागरिक संहिता के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद उन्होंने महापौर व नगर आयुक्त के साथ रुद्रा बिल्डिंग के पास विकसित किए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों को एप्रन, किट, डस्टबिन और दुकानों के आवंटन पत्र वितरित किए।

मंत्री जोशी ने वेंडिंग जोन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे शहरी आजीविका को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, संत कबीर मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, राजेश जग्गा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button