देहरादून

ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर मेयर और कांग्रेस नेता के बीच तीखी नोकझोंक, हंगामा बढ़ा तो पुलिस को बुलाना पड़ा

ऋषिकेश :ऋषिकेश में शनिवार को सड़क निर्माण को लेकर मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच बीच सड़क पर तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना गरमाया कि कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों ने मेयर के वाहन को घेर लिया और आगे बढ़ने नहीं दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया।

पूरा विवाद परशुराम चौक से सत्संग भवन गंगानगर तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर खड़ा हुआ। इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी ने तय सीमा से अधिक खुदाई कर दी है, जिससे गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है और लोगों को चलने-फिरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऋषिकेश मेयर से कांग्रेस नेता की बीच सड़क पर तीखी नोकझोंक

इसी को लेकर कांग्रेस नेता दीपक जाटव स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और मेयर शंभू पासवान से वर्क ऑर्डर की कॉपी दिखाकर निरीक्षण करने की मांग की। मेयर के पहुंचने पर लोगों ने समस्याएं गिनानी शुरू कर दीं और विरोध जताने लगे। जब मेयर की ओर से वर्क ऑर्डर की कॉपी मौके पर नहीं दिखाई गई, तो भीड़ का गुस्सा और भड़क गया।

बात बढ़ती गई और कांग्रेस नेता दीपक जाटव तथा मेयर शंभू पासवान के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विरोध कर रही भीड़ ने मेयर का वाहन घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाया और मेयर को सुरक्षित बाहर निकाला।

दीपक जाटव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बिना टेंडर और बिना वर्क ऑर्डर के सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अब तक लाखों रुपये की मिट्टी उठाकर बेच दी गई है और सारा काम पूरी तरह से गैरकानूनी तरीके से हो रहा है। जाटव ने सवाल उठाया कि अगर मेयर के पास सभी दस्तावेज हैं, तो वह मौके पर ही पेपर दिखाकर स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं करते?

इस पर मेयर शंभू पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से नियमानुसार हो रहा है और वर्क ऑर्डर की कॉपी निगम कार्यालय में उपलब्ध है। उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना टेंडर और वर्क ऑर्डर के कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर रखी हुई है। सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी अभी भी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button