Uncategorized

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रायबरेली में स्कूलों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश :मानसून की दोबारा वापसी के साथ प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें मुख्यतः पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाके शामिल हैं। बीते तीन दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और तराई क्षेत्रों में निरंतर बारिश हो रही है, जिसके कारण कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

रविवार को दक्षिणी जिले सोनभद्र में सर्वाधिक 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा मिर्जापुर में 105 मिलीमीटर, भदोही में 98 मिलीमीटर और प्रयागराज में 72 मिलीमीटर बारिश हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 25 अगस्त को यूपी के पूर्वी और तराई इलाकों के 30 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इस अलर्ट में गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।

रायबरेली में रात भर से जारी तेज बारिश के कारण प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लिया है। इससे छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त से अगले चार से पांच दिनों के लिए प्रदेश में मानसूनी बारिश में कमी आने के संकेत हैं। हालांकि, अभी भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button