INDIA

थाना बेहट पुलिस ने मात्र 36 घंटे में बैंक एजेंट से हुई लूट का किया खुलासा

थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने बैंक एजेंट से हुई लूट का मात्र 36 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने बेहट-कादरपुर लिंक रोड स्थित कादरपुर जंगल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया और लूटे गए ₹10,000 बरामद किए।

गंगोह थाना क्षेत्र के माजरी गांव निवासी बंधन बैंक एजेंट मोहनलाल के साथ दबकौरा के जंगल में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ₹28,000 नकद और मोबाइल टैबलेट लूट लिया था। घटना की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी सुबे सिंह ने दो पुलिस टीमों का गठन किया। चेकिंग के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक अजब सिंह और संदीप कुमार की टीम ने आरोपी इकराम पुत्र अजीबुद्दीन (निवासी दबकौरा) को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना तीतरों पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने हरिद्वार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था।

तीतरो क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप अंकुश उर्फ दुली पुत्र सतपाल (निवासी रादौर) पर लगा था। पुलिस ने हरिद्वार के रावली मेहमूद क्षेत्र में छापेमारी कर अंकुश और उसके चाचा धर्मवीर पुत्र साधू राम व अजय पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना कुतुबशेर पुलिस की गौकशों से मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौकशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबनी कब्रिस्तान के पास तीन लोगों को पशु वध की तैयारी करते हुए पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा, खोखा कारतूस, अवैध छुरी, कुल्हाड़ी और स्टील नुकीली बरामद की। पकड़े गए गौकशों में साजेब उर्फ कालू पुत्र इरफान (निवासी पुरानी मंडी), महताब पुत्र यासीन (निवासी सगरथल थाना सरसावा) और कासिफ पुत्र शेरू (निवासी मानकमऊ) शामिल हैं।

थाना देवबंद पुलिस ने फरार हमलावर को दबोचा
थाना प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रहे हमलावर उमर पुत्र अकील (निवासी पठानपुरा, कस्बा देवबंद) को रणखंडी फाटक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही पठानपुरा निवासी एक युवक पर गाली-गलौच करते हुए उस्तरे से हमला किया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी व्योम बिंदल और एसपी देहात सागर जैन के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button