
देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र: रातभर हुई भारी वर्षा और सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई। तेज़ बहाव में करलिगाड़ का एक पुल बह गया। नदी किनारे बनी कई दुकानों को भारी क्षति पहुँची है, वहीं दो होटलों के गिरने की भी सूचना है।
जिला प्रशासन ने रात्रि में ही रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू कर दिए। डीएम सविन बंसल ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सभी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
रात में ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोनिवि और अन्य विभागों की टीमों को जेसीबी व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
प्रशासन के अनुसार, इस आपदा में दो लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है। आईआरएस प्रणाली के तहत राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।