भारी बारिश से थमी चारधाम यात्रा की रफ्तार, दो सप्ताह में पांच गुना घटे श्रद्धालु

देहरादून: प्रदेश में सक्रिय मानसून और लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा की रफ्तार थम गई है। भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने यात्रियों की संख्या पर सीधा असर डाला है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून तक प्रतिदिन 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री* चारधाम व हेमकुंड साहिब में दर्शन कर रहे थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह में यह संख्या पांच गुना तक घट गई है।
यमुनोत्री धाम की यात्रा पिछले पांच दिनों से पूरी तरह रुकी हुई है, वहीं केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा सीमित रूप से संचालित हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क मार्गों पर भूस्खलन, मलबा और जलभराव जैसी स्थितियों ने आवागमन में बाधा उत्पन्न की है। प्रशासन द्वारा यात्रियों से मौसम को देखते हुए यात्रा स्थगित करने या सावधानी बरतने की अपील की गई है।
चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और संवेदनशील स्थानों पर राहत एवं बचाव टीमें तैनात की गई हैं।