Rishikesh:नीलकंठ मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री

Rishikesh: लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर सोमवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ जब घट्टूघाड के पास तेज बारिश के कारण पहाड़ी से एक भारी पत्थर अचानक कार के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी संतोष पैथवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नीलकंठ मार्ग पर पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस मुख्य घटना के अलावा, इसी दिन दो-तीन अन्य कारों पर भी छोटे-बड़े पत्थर गिरे, हालांकि इन सभी में यात्री सुरक्षित रहे। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए नीलकंठ मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात को पूर्णतः बंद रखा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मार्ग को यातायात के लिए सुरक्षित बनाने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि मानसून के दौरान इस क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने की समस्या आम हो जाती है, जिससे यात्रियों के लिए खतरा बढ़ जाता है। वर्तमान में मार्ग की साफ-सफाई का काम जारी है और जल्द ही इसे पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।