
देहरादून, 29 सितंबर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देहरादून और अन्य स्थानों पर आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग मानते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने पर आभार व्यक्त किया।
द्विवेदी ने कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र की घटना ने युवाओं में आक्रोश पैदा किया था। मुख्यमंत्री धामी ने धरनास्थल पर जाकर छात्रों को समझाया और उनकी सीबीआई जांच की मांग को तुरंत स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने शुरुआत में एसआईटी गठित की थी, जो हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच कर रही थी। अब मुख्यमंत्री ने छात्रों की मांग पर सीबीआई जांच को भी मंजूरी दे दी है।
द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार नकल पर प्रभावी लगाम और निष्पक्ष भर्ती के लिए प्रतिबद्ध है। पहले ही सेक्टर मजिस्ट्रेट एन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित किया जा चुका है। जांच की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश यूएस ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन भी किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर युवा के साथ खड़ी है और किसी भी कीमत पर उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पर भरोसा मिला है और सरकार पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ रही है।