
देहरादून– एयरपोर्ट से देहरादून की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4:40 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक और उसके साथ बैठी युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर कार चालक लगातार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार सीधे सामने चल रही बाइक से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को सिर, हाथ और पैरों में गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ओवरटेकिंग के कारण हुआ। पुलिस ने अर्टिगा कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। साथ ही हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि एयरपोर्ट रोड पर लगातार बढ़ती गति और बिना सोचे-समझे ओवरटेकिंग की वजह से दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से इस मार्ग पर ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।