
देहरादून, 14 नवंबर: वरिष्ठ भाजपा नेता और बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के आए रुझानों और परिणामों को देश की राजनीति का ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए की व्यापक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और प्रभावी नेतृत्व तथा भाजपा की नीतियों और विकास-केन्द्रित राजनीति की स्पष्ट स्वीकार्यता का परिणाम है।
द्विवेदी ने कहा कि जदयू और लोजपा सहित एनडीए गठबंधन की जीत यह दर्शाती है कि बिहार की जनता स्थिर शासन, विकास और सुशासन चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि वे राष्ट्रहित और मजबूत नेतृत्व को प्राथमिकता देते हैं।
उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार चुनावों ने भविष्य की राजनीति के संकेत दे दिए हैं। साथ ही दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा संगठन की कार्यशैली पर बिहार की जनता ने भरोसा जताया है, जिसके निर्णय की पूरे देश में सराहना हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प-वाक्य सबका साथ, सबका विकास केवल नारा नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखने वाली हकीकत है। बिहार में एनडीए द्वारा किए गए विकास कार्य, सुशासन, पारदर्शिता, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने, आतंकवाद और नक्सलवाद पर नियंत्रण तथा गरीब कल्याण की योजनाओं ने लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है, जिसका स्पष्ट प्रभाव चुनाव परिणामों में दिखाई देता है।