बीकेटीसी करेगी स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, हर घर तिरंगा अभियान भी होगा शामिल

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर बीकेटीसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी हर घर तिरंगा अभियान में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। अध्यक्ष द्विवेदी के आह्वान पर यह निर्णय लिया गया है कि संगठन के सभी स्तरों पर राष्ट्रीय पर्व को गरिमा के साथ मनाया जाए।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की शान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर घर तिरंगा की इस महत्वाकांक्षी मुहिम में देश के प्रत्येक नागरिक को भागीदार बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस अवसर का उपयोग करते हुए सभी से अच्छा नागरिक बनने का संकल्प लेने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर तिरंगा अभियान को पूरे उत्तराखंड प्रदेश में सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम सहित बीकेटीसी के सभी कार्यालयों, उप-कार्यालयों, विश्राम गृहों, संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में शुक्रवार, 15 अगस्त को प्रातःकाल 9 बजे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संस्था के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने में योगदान देगा बल्कि धार्मिक संस्थानों की देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रदर्शित करेगा। बीकेटीसी का यह निर्णय देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को राष्ट्रीय गौरव के साथ जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।