
हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज जगतगुरु आश्रम, कनखल (हरिद्वार) में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सम्मेलन के दौरान कहा कि ऐसे आध्यात्मिक एवं विद्वत् सम्मेलनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने ज्योतिष शास्त्र और भारतीय परंपराओं को संरक्षित एवं प्रसारित करने के लिए आयोजकों की सराहना की।
इस अवसर पर कई विद्वान, संत-महात्मा एवं ज्योतिषाचार्य उपस्थित रहे। मंत्री जोशी ने सभी से संवाद कर ज्योतिषीय ज्ञान एवं संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया।