उत्तराखंडसामाजिक

सर्वे पेंशनर्स फोरम की आमसभा में कई प्रस्ताव पास

प्रेस विज्ञप्ति

सर्वे पेंशनर्स फोरम के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग सदस्य सम्मिलित हुए सर्वप्रथम मंचासीन फोरम के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद बहुगुणा, संरक्षक- के.एस. बंगारी, माधव सिंह रावत, वरिष्ठ सदस्य- एस. डी. डोभाल एवं वासन जी, सचिव- स्वामी एस चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,स्वामी चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम आयोजन की जान कारी दी, अध्यक्ष-देवेंद्र प्रसाद बहुगुणा ने अतिथियों का पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया, अपने स्वागत भाषण में फोरम के बारे में बताया तत्पश्चात सचिव स्वामी एस. चंद्रा ने कार्यकारिणी द्वारा बैठक में पारित प्रस्ताव को आमसभा के पटल पर रखा तथा विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम में बंगारी जी ने द्वारा फोरम को बनाने के कारण पर चर्चा की, माधो सिंह रावत ने आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला, वासन द्वारा संगठन को मजबूत करने तथा सभी से सहयोग करने की अपील की, सबसे वरिष्ठ सदस्य तेजपाल सिंह पुंडीर द्वारा अपने उद्बबोधन में संगठन को मजबूत से कार्य करने पर बल दिया, प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सी.जी.एच.एस. डिस्पेंसरी के डॉक्टर एवं डिस्पेंसरिओं को बढ़ाने हेतु प्रयास करना, वरिष्ठ नागरिकों के हित में डिस्पेंसरी में शौचालय, बैठने हेतु स्थान, पीने का पानी आदि की मूलभूत सुविधाएं दिलाने हेतु प्रयास करना, वार्षिक सहयोग राशि ₹200 करना तथा कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या 11 करने, 2 लेखा परीक्षक नियुक्त करने तथा सह कोषाध्यक्ष के रूप में सुबोध सिंह चौधरी को नामित करना किया गया, साथ ही सरदार अमृत सिंह को मुख्य संरक्षक सर्वसम्मति से मनोनित किया गया, अंत में देवेन्द्र बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त किया, स्वामी चन्द्रा ने कालेज का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि फोरम के सही संचालन हेतु सर्वश्री अमृत सिंह ने ₹ 5,000/-, के. एस. बंगारी ने ₹ 1,000/- वासन ने ₹ 500/-, तेज पल सिंह पुंडीर ₹ 500/-, लक्ष्मी चन्द ₹ 500/-, एस. डी. डोभाल ₹ 500/- द्वारा सहयोग धनराशि दी गई.
इस अवसर पर सर्वश्री अमृत सिंह सत्येंद्र बिष्ट, महावीर सिंह, मस्तान सिंह रावत, सी.एम. सिंह, उमेश्वर सिंह रावत, जे.एस. रावत, संपत्ति लाल, ए.के. मेहता, गबर सिंह नेगी, चतर सिंह, आनंद सिंह, लक्ष्मी चन्द, छोटे लाल, जय प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, कुकरेती, एस.पी. शर्मा सहित काफी संख्या में वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुये, इस अवसर पर सर्वश्री अमृत सिंह सत्येंद्र बिष्ट, महावीर सिंह, मस्तान सिंह रावत, सी.एम. सिंह, उमेश्वर सिंह रावत, जे.एस. रावत, संपत्ति लाल, ए.के. मेहता, गबर सिंह नेगी, चतर सिंह, आनंद सिंह, लक्ष्मी चन्द, छोटे लाल, जय प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, कुकरेती, एस.पी. शर्मा सहित काफी संख्या में वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button