बदरीनाथ धाम में पर्यावरण मित्रों का सम्मान एवं वर्दी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

बदरीनाथ: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) एवं नगर पंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर 23 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया और सम्मान स्वरूप वर्दी वितरित की गई।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 से बीकेटीसी और नगर पंचायत बदरीनाथ के मध्य हुए एमओयू के अंतर्गत मंदिर परिसर में नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र सफाई कार्यों का जिम्मा निभा रहे हैं।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से पर्यावरण मित्रों को वर्दी प्रदान की और बदरीनाथ मंदिर परिसर में की जा रही स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “ग्रीन-क्लीन उत्तराखंड” की थीम को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुनील पुरोहित और थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने भी पर्यावरण मित्रों का उत्साहवर्धन किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बरसात और सर्दी से सुरक्षा हेतु उच्च गुणवत्ता की जैकेट और लोअर वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, सुपरवाइज़र सुशील कुमार, महिला पर्यावरण मित्र पायल, पर्यावरण मित्र प्रदीप सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।