हुगली: घर की बालकनी से लटका मिला भाजपा युवा नेता का शव
शेख बाकिबुल्ला की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिवार का हत्या का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

हुगली (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भाजपा के युवा नेता शेख बाकिबुल्ला की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। 35 वर्षीय भाजपा नेता का शव उनके घर की बालकनी से बंधे हाथों के साथ लटकता हुआ मिला है। घटना गोघाट के सानबंधी इलाके में हुई है।
हत्या के आरोप
मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि शेख बाकिबुल्ला की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मृतक की पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान शेख बाकिबुल्ला के रूप में की है, जो भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मंडल कमेटी के अध्यक्ष थे। वे एक सक्रिय कार्यकर्ता थे और गोघाट के सानबंधी इलाके में रहते थे। पुलिस के अनुसार उनके हाथ बंधे हुए थे जब शव बरामद किया गया।
युवा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से स्थानीय भाजपा नेता चिंतित हैं। बाकिबुल्ला की मौत की खबर मिलते ही पार्टी के स्थानीय नेता उनके घर पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने बताया कि घटना की जानकारी पार्टी के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
बंगाल में राजनीतिक हिंसा का इतिहास
यह पहला मामला नहीं है जब पश्चिम बंगाल में किसी राजनीतिक नेता की संदिग्ध मौत हुई है। इससे पहले भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उन पर जानलेवा हमले के मामले सामने आ चुके हैं। कई मौकों पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक-दूसरे पर स्थानीय नेताओं की हत्या कराने के आरोप लगाए हैं।
फिलहाल पुलिस की तरफ से हत्या या आत्महत्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।